Thursday, Feb 13 2025 | Time 03:24 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में छात्र आंदोलन कुचलने की कोशिश, भाजपा ने सरकार को घेरा

सीयूजे में छात्रों पर केस कर भय उत्पन्न करने का प्रयास: अजय साह
झारखंड में छात्र आंदोलन कुचलने की कोशिश, भाजपा ने सरकार को घेरा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूजे) में छात्रों के आंदोलन और सरकार द्वारा उन पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज करना यह दर्शाता है कि सरकार छात्रों में भय का माहौल बनाना चाहती है.

 

अजय साह ने कहा कि साथी छात्र की मृत्यु के मामले में छात्रों ने सिर्फ रांची के डीसी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन इसके बदले उन पर लाठीचार्ज किया गया और गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया. उन्होंने आगे बताया कि लगभग 15-20 छात्रों के नाम से और 150 से अधिक अज्ञात छात्रों पर ऐसे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जैसे वे झारखंड के छात्र नहीं बल्कि कोई आतंकवादी हों. 

 

अजय साह ने आरोप लगाया कि जेएमएम सरकार छात्र आंदोलनों को दबाने के उद्देश्य से डर का माहौल बना रही है. सरकार छात्रों से किए गए अपने वादों को पूरा करने में असफल हो रही है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि भविष्य में एक बड़े छात्र आंदोलन की संभावना है. ऐसा लगता है कि सरकार आगामी जन आंदोलनों को कुचलने की तैयारी पहले से ही कर रही है.

 

अजय साह ने हेमंत सरकार से अपील करते हुए कहा कि अपने ही प्रदेश के छात्रों के खिलाफ इतना कठोर रवैया अपनाना उचित नहीं है। सरकार को छात्रों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए। यदि कुछ छात्र उग्र भी हो गए थे, तो उनसे माफीनामा लेकर या अभिभावकों से संवाद कर मामला सुलझाया जा सकता था. बीएनएस की धारा 121(1) जैसी संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, जिसका प्रतिकूल प्रभाव पूरे झारखंड और के भविष्य पर पड़ेगा. 

 


 
अधिक खबरें
बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में करीब 50 एकड़ में अवैध रूप से लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:39 AM

आज बुधवार 12 फरवरी को बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चौपारण थाना प्रभारी एवं अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारीयों ने 50 जवानों के साथ मिलकर अहरी गांव के नावाडीह जमुनियातरी के इलाकों में वन विभाग के टीम के साथ मिलकर करीब 50 एकड़ अवैध रूप से लगे अफीम की खेती को विनष्ट किया. इस कार्य में ड्रोन की भी मदद ली गई. इस संदर्भ में अवैध अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अफीम की खेती नष्ट करने आगे आए ग्रामीण, अब तक 19 लोग हुए अरेस्ट, 2300 एकड़ में लगे अफीम की खेती हुए नष्ट
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:30 PM

रांची पुलिस अफीम की खेती को लेकर गंभीर है. ऐसे में अब तक लगभग 2300 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. मामले में अब ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक अफीम की खेती करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन बीच अब खुद ग्रामीण भी अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए आगे आ रहे है. ग्रामीण अपने इलाके में अफीम की खेती नष्ट कर रहे है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरा से मैपिंग करते हुए पुलिस और ग्रामीण दोनों मिल कर अफीम की खेती नष्ट कर रहे है.

रविदास सेवा समिति ने मिहिजाम के रविदास मंदिर में संत रविदास की मनाई जयंती, मंत्री डॉ इरफान अंसारी हुए शामिल
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:18 PM

रविदास सेवा समिति द्वारा मिहिजाम के रविदास मंदिर में श्री श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस पावन अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शोभायात्रा में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस पावन मौके पर समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और एक सभ्य, समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया.

राजधानी रांची के डोरंडा थाना में हुई एक सिपाही की मौत, 6 महीने से था बीमार
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:05 PM

राजधानी रांची के डोरंडा थाना में एक सिपाही की मौत हो गई है. वह 6 महीने से बीमार चल रहा था. उस सिपाही का नाम गजेन्द्र मोहन यादव है. वह झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है.

ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 2025: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को दी शुभकामनाएं
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 6:37 PM

ज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज बुधवार 12 फरवरी को कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र, दीपाटोली, रांची में आयोजित ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 2025 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की तथा उनके साथ भोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रसेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया.