न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल के सालतोड़ा में बाइक विस्फोट के मामले में धनबाद के अमरजीत को कोलकाता एयरपोर्ट के निकट एनआईए ने गिरफ्तार किया है.आरोपी अमरजीत बर्मा, जो धनबाद का निवासी है, से नक्सल और आतंकवाद से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है. एनआईए ने 9 अप्रैल को आरसी 16/24/एनआईए/डीएलआई मामले के तहत झारखंड के चिरकुंडा में अमरजीत के ठिकानों से बड़ी मात्रा में जिलेटिन, अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद किए थे, जो उसके पोल्ट्री फार्म से संबंधित थे. इससे पहले भी इस क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री की खेप बरामद की गई थी, जो नक्सलियों को सप्लाई की जाती थी. हालांकि, अमरजीत उस समय भागने में सफल रहा था और तब से गिरफ्तारी से बचता रहा.
एनआईए की जांच में पहले ही अमरजीत के अवैध विस्फोटक व्यापार में संलिप्तता का पता चला था. 30 अगस्त 2024 की रात बंगाल के बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा थाना क्षेत्र के लापहाड़ी इलाके में एक बाइक में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें जयदेव मंडल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय निवासियों ने उसे सालतोड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
पहले में इस मामले की जांच जिला पुलिस कर रही थी, लेकिन पिछले अक्टूबर में एनआईए ने इसकी जिम्मेदारी ले ली. एनआईए द्वारा अदालत में पेश की गई चार्जशीट में धनंजय घोराई और करीमुल खान को नामजद आरोपी बनाया गया है, जो पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि जयदेव मंडल का नाम भी आरोपियों की सूची में है, जो इस विस्फोट में मारे गए.