न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से बुधवार को रांची नगर निगम कार्यालय में एक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त संदीप कुमार ने की, जिसमें ट्रैफिक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
ट्रैफिक सुधार को लेकर नगर निगम में लिए गए अहम फैसले
बता दें कि रांची के कचहरी रोड से लेकर कांटाटोली तक की सड़क पर पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि इस मार्ग पर गाड़ियों की पार्किंग से जाम की समस्या उत्पन्न होती हैं. लेकिन अब इस क्षेत्र में सड़क पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी, और निगम वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की जानकारी प्रदान करेगा. वहीं, रिक्शा और ऑटो चालकों को अब निर्धारित स्थानों से ही सवारी लेने और छोड़ने की आवश्यकता होगी, जिससे ट्रैफिक में रुकावट कम होगी.
दुकानों के सामने पार्किंग पर भी रोक
दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी, और इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. नगर निगम ने शहर में 31 स्थानों को वैध पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया है, और नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहनों को वहीं पार्क करें. जो लोग निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने सभी से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे.