न्यूज़11 भारत
भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर ऑटो और मालवा ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई. घटना भरनो थाना क्षेत्र के दुम्बो गांव के हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की देर शाम की हैं. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि ट्रक चालक को हल्की फुल्की चोट आई है. घायलों में ऑटो चालक गुमला जिला के जोराक गांव निवासी आकाश नायक(36),तीर्रा निवासी घुड़ों देवी(60) और अमलीया पीपरटोली निवासी बिरसा उरांव(50)शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार, मालवाहक ट्रक गुमला की ओर से रांची की ओर जा रहा था,इस क्रम में दुम्बो मंदिर के समीप रॉन्ग साइड से आ रहे एक ऑटो से जोरदार भिड़ंत हो गया. टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक सड़क के नीचे उतर गया,जबकि ऑटो के पचखड़े उड़ गए. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहीं ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर अर्जुन यादव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और तीनों घायलों को पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस जीप पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल बिरसी उरांव और ऑटो चालक आकाश नायक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया,जबकि घायल घुडों देवी को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गईं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया.