झारखंड » गुमलाPosted at: फरवरी 08, 2025 पत्नी ने पति को टांगी से मार कर किया घायल, पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, पति हुआ गंभीर रूप से घायल
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा थाना छेत्र के नौनी में शनिवार को पत्नी धनमुनि देवी ने अपने पति जितिया को टांगी से मार घायल कर दिया. उसके बाद पति के ऊपर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब जितिया जलने लगा तो वह बचने के ख्याल से बाहर भागा इसी बीच पत्नी धनमुनि सामने आ गयी और वह भी हल्का झुलस गई. आग की चपेट में उसका दस माह का बेटा अंश भी आ गया. बाप, बेटे एवं पत्नी तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा एम्बुलेंस से लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु पति, पत्नी एवं अंश को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के बावत जानकारी के अनुसार धनमुनि एवं जितिया के बीच खाना को लेकर विवाद हुवा और मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी ने पति को पहले टांगी से मार घायल कर दिया फिर पटवन के लिए रखे पेट्रोल को छिड़क आग लगा दी. धनमुनि गुस्से में आकर अपना आपा इस कदर खो दी कि वह अपने नन्हे बच्चे का भी ख्याल नही रहा.