न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सभी टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में एक नायब हीरा सामने आया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ दी है. डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा का बहुमूल्य विकेट लिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटके. मैच के बाद थाला महेंद्र सिंह धोनी ने भी विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई.
पिता पेशे से हैं ऑटो चालक
24 वर्षीय विग्नेश पुथुर का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. मल्लपुरम के रहने वाले विग्नेश पुथुर को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में केवल 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है. स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज विग्नेश का जन्म 2 मार्च 2001 को केरल में हुआ था. एक साधारण परिवार से आने वाले विग्नेश के पिता एक एक ऑटो चालक हैं, जो उनके संघर्ष भरी जीवन को दर्शाता है. उनका बचपन संघर्ष से भरा हुआ है, पर क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी ने उन्हें इस बड़े मुकाम तक पहुंचाया.
11 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट
विग्नेश पुथुर ने अभी तक केरल स्टेट सीनियर टीम में कदम नहीं रखा है. पर उन्होंने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में लाजवाब प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उन्हें मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में चुन लिया. हालांकि, अंडर 14 और अंडर 19 में केरल का प्रतिनिधित्व कर चुके विग्नेश ने 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनकी पढ़ाई पर नजर डाले तो, उन्होंने साहित्य में मास्टर की डिग्री हासिल की है.