भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गांडेय सीएचसी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीणों को मलेरिया के प्रति सजग करना और बचाव के उपायों की जानकारी देना था.
कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई. यह फेरी विद्यालय परिसर से आरंभ होकर नायक डीह तक पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने 'सावधानी को अपनाना है, मलेरिया को भगाना है' जैसे जागरूकता से भरे नारे लगाए.
इसके बाद सीएचसी गांडेय की मलेरिया विभाग की तकनीकी पर्यवेक्षिका (MTS) श्वेता कुमारी ने उच्च विद्यालय गांडेय और संत जोन बिट्रो उच्च विद्यालय, महेशमुंडा में विद्यार्थियों को मलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. श्वेता कुमारी ने कहा, मलेरिया से बचाव संभव है, यदि हम सभी थोड़ी सी सतर्कता बरतें. घरों के आसपास जलजमाव न होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें और बुखार की स्थिति में तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं.
सीएचसी परिसर में उपस्थित सभी कर्मियों और सहियाओं ने मलेरिया से बचाव हेतु शपथ भी ली.इस अवसर पर शलैश कुमार, एमपीडब्ल्यू रमेश मुर्मू, हीरालाल टुडू, बुलबुल सिंह, सुबोध पाठक सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.