झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 25, 2025 आसमान उगल रहा है आग,बेंगाबाद का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस हुआ पार, लोग हो रहे परेशान
मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद में गर्मी की स्थिति बेहद खराब है, तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर स्कूली बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को. गर्मी के कारण झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. सुबह दस बजे के बाद सड़को में गलियों में सन्नाटा छाने लगा है सबसे विकट स्थिति स्कूली बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों की है आग उगलती धूप के कारण झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों का समय में बदलाव किया है इधर बेंगाबाद में भी गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है सुबह के आठ बजे बाद ही बहार निकलने वाले लोगों को गर्मी सताने लगी है लु की तपिश तो दूसरी और कड़ी धुप से त्वचा में जलन होने लगती है आज का पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है बेंगाबाद के मुख्य बाजारों में गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है लोगों को जो भी जरुरी काम काज को सुबह के जल्दी ही निबटा लेते हैं और घर पर दुबक जाते हैं या तो शाम होने का इंतजार कर रहे होते हैं ताकि अपनी कामों को निबटा सके.