झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 25, 2025 पति ने ससुर की संपत्ति अपने नाम करवाने को कहा, नहीं मानने पर महिला को दिया तलाक, दहेज प्रताड़ना का आरोप
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के चटनियांदह निवासी 25 वर्षीय शबाना बेगम ने गावां थाना थाना में आवेदन देकर अपने पति समेत अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने का भी आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वर्ष 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ गावां निवासी अकबर अली पिता जमालुद्दीन के शादी हुई थी. शादी के समय मेरे पिता ने उपहार स्वरूप डेढ़ लाख नकद, जेवरात समेत लगभग 3 लाख रुपये का सामान दिया था. शादी के बाद मुझे 2 पुत्र भी हुए जो क्रमशः 5 और 3 वर्ष के हैं. शादी के 3 वर्ष बाद पति अकबर अली दहेज को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. साथ ही घर में भोजन आदि से भी दूर कर दिया गया था. दबाव दिया जा रहा था कि अपने पिता की सारा प्रोपर्टी मेरे नाम करवा दो. इस मांग को ठुकराने के बाद मुझे तलाक दे दिया गया. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद महिला पति अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.