न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर लोगों के मन में कितनी आस्था है. इसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता, परंतु देश-विदेश में भी राम भक्तों की भीड़ है, देश विदेशों से भी दिल खोल के दक्षिणा भेजा जा चुका है, जिसमें अब तक मंदिर को 55 अरब रुपये दान दिए जा चुके हैं. निधि समर्पण अभियान के तहत मंदिर को 3500 करोड़ रुपये दान में मिले थे. इसके बाद तीन साल में दो हजार करोड़ रुपये दान में मिल चुके हैं, इसमें अधिकतर विदेश से करोड़ों का दान दिया गया है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोना चांदी अलग पर प्रति माह कम से कम एक करोड़ रूपये दान आते हैं, जिसमें से 50 हज़ार प्रत्येक दिन आते हैं.
राम मंदिर को विदेश से दान लेने की अनुमति अक्टूबर 23 से मिली थी जिसके बाद से विदेश से एक साल से भी कम में 11 करोड़ दिया जा चुका है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, ज्यादातर दान नेपाल और अमेरिका से आई है.
मंदिर में 6 काउन्टर बनाए गए हैं जहां श्रद्धालु नगद, ऑनलाइन, और चेक के द्वारा भी दान दे सकते हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए 10 रुपये लेकर 1 हजार रुपये तक की रसीदें छापी गई थीं. मंदिर निर्माण के लिए 2021 में मकर संक्रांति से 42 दिनों का निधि समर्पण अभियान चलाया गया था, जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये दान इकट्ठा हुआ था. मंदिर बनने के बाद भी दान तेजी से आई है.