न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक अजीबोगरीब शाद ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था. यह मामला इतना अनोखा था कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. लेकिन अब इस कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया है, जिसने सभी को चौंका दिया हैं.दरअसल, बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से खुद ही थाने में करवा दी थी लेकिन सिर्फ तीन दिन बाद बबलू को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह पत्नी को वापस लेने पहुंच गया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि विकास ने बिना किसी हंगामे के राधिका को उसके पति बबलू के साथ भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
बबली की शादी 2017 में गोरखपुर जिले किए बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव के रहने वाली राधिका से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हुए लेकिन इसी बीच राधिका का अफेयर पड़ोसी विकास से हो गया. जब बबलू को इसका पता चला तो उसके घर में रोज झगड़े होने लगे. जिसके बाद 20 मार्च को राधिका अचानक घर से गायब हो गई. बबलू को शक हुआ और जब पड़ताल की गई तो पता चला कि विकास भी लापता हैं. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और चार दिन बाद राधिका और विकास खुद ही थाने आ गए.
थाने में बबलू ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया. उसने कहा, "अगर राधिका को विकास के साथ रहना है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं हैं."इसके बाद वहीं पर उसने दोनों की शादी करवा दी. इस दौरान राधिका फूट-फूटकर रो रही थी. जिसके बाद राधिका और विकास अपने नए घर चले गए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. तीन दिन बाद बबलू रात को विकास के घर पहुंच गया. उसने फिर से अपनी पत्नी को वापस ले जाने की फरियाद की. बबलू का कहना था "मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. में अपने बच्चों को अकेले नहीं संभाल पा रहा हूं. मैंने लोगों के कहने पर राधिका की शादी करवा दी लेकिन अब बच्चे अपनी मां को याद कर रहे हैं. में चाहता हूं कि वह वापस आ जाए." इस पर विकास की मां ने बिना कोई विरोध किए कहा कि अगर राधिका वापस जाना चाहती है तो उसे जाने दो. विकास ने भी बिना किसी बहस के हामी भर दी और राधिका को बबलू के साथ जाने दिया.