न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के अररिया से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को सदर अस्पताल के टॉयलेट में छोड़कर भाग गई. जब सफाई कर्मी वहां पहुंचे, तो उन्हें बच्ची का पता नहीं चला. बाद में, जीविका दीदी जब हाथ-पैर धोने के लिए शौचालय में गईं, तो उन्होंने नवजात को देखा और तुरंत उसे उठा लिया. इसके बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार, एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को सदर अस्पताल के शौचालय में छोड़कर दरवाजा बंद कर दिया और वहां से भाग गई. जब जीविका कर्मी अंदर गई, तो उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और सफाई कर्मी जितेद्र मल्लिक ने बताया कि वे बाहर बैठे थे, जब एक महिला नवजात के साथ अंदर गई, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जीविका फूलौ देवी ने बताया कि नवजात बच्ची शौचालय में पड़ी हुई थी. ड्यूटी पर मौजूद डॉ. नंदकिशोर ने कहा कि नवजात बच्ची अब स्वस्थ है.
बता दें कि सदर अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है. अस्पताल के प्रबंधक ने जानकारी दी कि बच्ची को गहन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. उसे दवा और दूध भी दिया जा रहा है. इस मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को भेजी जा रही है. हालांकि, महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.