देश-विदेशPosted at: अप्रैल 03, 2025 Waqf Bill in Rajya Sabha: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास, रात 2 बजे तक हुई वोटिंग, अब राज्यसभा की बारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में चर्चा का केंद्र बने वक्फ संशोधन बिल 2025 को बुधवार देर रात लोकसभा में मंजूरी मिल गई. इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त बहस हुई , जो करीब 12 घंटे तक चली. रात 2 बजे हुई वोटिंग में कुल 520 सांसदों ने हिस्सा लिया, जिसमें 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट किए. अब यह बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा.