Tuesday, Apr 8 2025 | Time 08:48 Hrs(IST)
Breaking News

जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

देश-विदेश


Chaitra Navratri Day 6: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Chaitra Navratri Day 6: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा,  जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: चैत्र नवरात्रि का छठा दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन मां दुर्गा के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां कात्यायनी ऋषि कात्यायन की तपस्या के फलस्वरूप प्रकट हुई थी, इसलिए उन्हें यह नाम मिला. इन्हें शक्ति और विजय की देवी माना जाता है, जो भक्तों को बल, बुद्धि और सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं.

 

मां कात्यायनी का वाहन सिंह है और वे चार भुजाओं वाली देवी हैं. उनके एक हाथ में तलवार, दूसरे में कमल, तीसरा और चौथा हाथ वरद और अभय मुद्रा में होते हैं. ऐसा माना जाता है कि मां कात्यायनी की कृपा से भक्तों को उनके मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती हैं. विशेष रूप से, जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा हो या प्रेम विवाह में कोई बाधा आ रही हो, वे माता की पूजा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

 

शुभ मुहूर्त और पूजन का सही समय

चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा का शुभ मुहूर्त आज प्रात: 7:02 बजे से प्रारंभ होकर पूरे दिन रहेगा. यदि आप ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना चाहते है तो यह समय सुबह 4:37 बजे से 5:23 बजे तक रहेगा. इस दौरान माता की उपासना से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.

 

मां कात्यायनी का प्रिय भोग

मां कात्यायनी को शहद अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन उन्हें शहद का भोग लगाना बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता हैं. इससे न केवल सभी मनोकामनाएं पूरी होती है बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती हैं.

 

मां कात्यायनी की पूजा विधि


  • प्रात: स्नान कर पीले या लाल वस्त्र धारण करें.

  • मां कात्यायनी की प्रतिमा के समक्ष घी का दीपक जलाएं. 

  • माता को पीले फूल और पीले रंग का नैवेद्य अर्पित करें.

  • मां को शहद का भोग लगाएं, यह विशेष रूप से शुभ माना जाता हैं.

  • मंत्र का जाप करें.  


 

मां कात्यायनी के मंत्र

1. कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी। नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।

2.ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

3. प्रार्थना मंत्र 

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।

कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥

4. स्तुति मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

5. ध्यान मंत्र 

वन्दे वाञ्छित मनोरथार्थ चन्द्रार्धकृतशेखराम्।

सिंहारूढा चतुर्भुजा कात्यायनी यशस्विनीम्॥

स्वर्णवर्णा आज्ञाचक्र स्थिताम् षष्ठम दुर्गा त्रिनेत्राम्।

वराभीत करां षगपदधरां कात्यायनसुतां भजामि॥

पटाम्बर परिधानां स्मेरमुखी नानालङ्कार भूषिताम्।

मञ्जीर, हार, केयूर, किङ्किणि, रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥

प्रसन्नवदना पल्लवाधरां कान्त कपोलाम् तुगम् कुचाम्।

कमनीयां लावण्यां त्रिवलीविभूषित निम्न नाभिम्॥

 


 

मां कात्यायनी की आरती

जय जय अम्बे, जय कात्यायनी।

जय जगमाता, जग की महारानी।

बैजनाथ स्थान तुम्हारा।

वहां वरदाती नाम पुकारा।

कई नाम हैं, कई धाम हैं।

यह स्थान भी तो सुखधाम है।

हर मंदिर में जोत तुम्हारी।

कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी।

हर जगह उत्सव होते रहते।

हर मंदिर में भक्त हैं कहते।

कात्यायनी रक्षक काया की।

ग्रंथि काटे मोह माया की।

झूठे मोह से छुड़ाने वाली।

जय जय अम्बे, जय कात्यायनी।

जय जगमाता, जग की महारानी।

अपना नाम जपाने वाली।

बृहस्पतिवार को पूजा करियो।

ध्यान कात्यायनी का धरियो।

हर संकट को दूर करेगी।

भंडारे भरपूर करेगी।

जो भी मां को भक्त पुकारे।

कात्यायनी सब कष्ट निवारे।

जय जय अम्बे, जय कात्यायनी।

जय जगमाता, जग की महारानी।

 


 


 

अधिक खबरें
दो दिवसीय भारत दौरे पर दुबई के क्राउन किंग, विदेश और रक्षा मंत्री संग होगी महत्वपूर्ण बैठक
अप्रैल 08, 2025 | 08 Apr 2025 | 7:30 AM

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलने जा रही हैं. दुबई के क्राउन किंग शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि बतौर क्राउन किंग यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा हैं.

Girlfriend को देना था महंगा गिफ्ट, Boyfriend ने आइसक्रीम फैक्ट्री से उड़ा लिए 5 डीप फ्रीजर, जानें क्या था उसका मास्टरप्लान
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 7:33 PM

प्यार में सब कुछ जायज है. यह पंक्ति शायद आपने कहीं सुनी होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि इस "जायज" में किसी का दिल नहीं, बल्कि पूरी की पूरी फैक्ट्री का सामान चुराया जा सकता है? जी हां, उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने के लिए चोर बनकर फैक्ट्री में चोरी की और वो भी अपनी ही नौकरी वाली फैक्ट्री से. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला नया तरीका! Whatsapp के जरिए कर रहे 'गुमशुदा स्कैम', जानें कैसे रहे सावधान
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 5:52 PM

आज के जमाने को डिजिटल ज़माना कहा जाता है. इस जमाने में मुश्किल से मुश्किल काम बड़ा आसान हो गया है. ऐसे में लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा Whatsapp बन चुका है. इस ऐप के माध्यम से लोग एक दूसरे से चाट करते है वीडियो, फोटो शेयर करते है. इसके साथ-साथ कई जरूरी काम को भी करते हैं. लेकिन यही Whatsapp ऐप अपराधियों के लिए घोटाले का एक नया हथियार बन गया है. जी हां आपने सही सुना. इस स्कैम का नाम 'गुमशुदा स्कैम' दिया गया है. इस स्कैम में व्यक्ति को एक लापता व्यक्ति की तस्वीर भेजी जाती है, यह एक असल में एक खतरनाक जाल होता है.

LPG Price Hike: रसोई गैस के दाम बढ़े,  LPG  गैस में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ेत्तरी
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 5:50 PM

देश में सोमवार को जनता के उपर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है, एलपीजी कीमत में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई है. सरकार ने 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपए बढ़ा दिए हैं. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली रसोई सिलेंडर जो 503 में मिलती थी अब उसकी कीमत553 हो गई है वहीं 803 रुपए में मिलने वाली सिलेंडर का रेट 853 हो गई है.

आज रात 12 बजे से बढ़ जाएगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, उत्पाद शुल्क में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की  सरकार ने की घोषणा
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 4:27 PM

केंद्र सरकार ने सोमवार 07 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. यह नया दर आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का यह फैसला तब लिया गया है जब वैश्विक तेल बाजार में कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा का रहा है. कई कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रभावित हो रही है. इसमें भू-राजनीतिक तनाव, मांग और आपूर्ति का असंतुलन और हाल ही में ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ का ऐलान शामिल है.