अवधेश/न्यूज 11 भारत
केरेडारी/डेस्क: केरेडारी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पेटो में बुधवार को बाल सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया कौशलिया देवी ने की. जबकी संचालन पंचायत सेवक पुनपुन कुमार ने की इस सभा मे स्कूली बच्चों के द्वारा स्कूल की कमियों पर विचार विमर्श किया गया. इस सभा मे बच्चों के द्वारा मुखिया, पंचायत सेवक, आदि गणमान्य लोगों के समक्ष स्कूल में शौचालय बनाने, जर्जर भवन को हटा कर नया निर्माण करना, पानी के सुव्यवस्था करना,विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण करना, एलपीजी गैस से स्कूल में खाना बनाने आदि कई समस्याएं रखा गया. जिसमे पंचायत सेवक और रोजगार सेवक ने प्रखण्ड से योजना बनाकर जिला भेजा जायेगा. इस मौके पर मुखिया कौशलिया देवी, प्रधानाध्यापक रामेश्वर राम, पूर्व मुखिया रेशमा परवीन, रोजगार सेवक हारून रशीद, प्रबंध्न समिति अध्यक्ष चित्तरंजन कुमार साव, रामेश्वर साव, प्रदीप राम, सरिता देवी, पूर्व अध्यक्ष मनोहर साव, रामचरित्र राम, सुनील साव, अशेश्वर यादव, रजेंती देवी, रविन्द्र साव, राजेन्द्र प्रसाद साव, अवधेश कु यादव आदि दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे.