न्यूज़11भारत
बरही/डेस्क: हजारीबाग जिला से सटे बिहार की सीमा को सरकार ने सिल् कर दिया जिससे झारखंड से यूपी जाने बाली एनएच 19 पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थम चुका हैं इसे आस्था का चरम कहें या कुछ और लेकिन पूरा भारत मानो महा कुंभ की ओर जाने को अग्रसर है.
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर जीटी रोड पर बृहस्पतिवार को भी वाहनों का सैलाब दिखा. इसमें विशेषकर छोटे कार और निजी वाहनों की संख्या अधिक है.
प्रयागराज में बीते दिन हुए बड़ी दुर्घटना के बावजूद वाहनों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार उमड रहा है. कोलकाता दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते लगभग चार दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने झारखंड सीमा से लगे जीटी रोड के इलाके को बाराचट्टी थाना अंतर्गत भलुआ में सील कर दिया. भलुआ झारखंड सीमा के चोरदाहा से सटा है. लिहाजा वाहनों का जाम झारखंड सीमा के चोरदाहा से लेकर चौपारण तक पहुंच गया.
लगभग 20 किलोमीटर के इलाके तक समाचार लिखे जाने तक वाहनों का बड़ा काफिला जमा हो गया था. झारखंड से एक भी वाहनों को बिहार की सीमा में जाने नहीं दिया जा रहा है लिहाजा बृहस्पतिवार शाम से मात्र 2 घंटे के अंदर जाम चौपारण बाजार तक आ पहुंचा. जीटी रोड पर के सफर को लेकर ना तो प्रशासन द्वारा कोई जानकारी दी जा रही है और ना ही यात्रियों को सुविधा के लिए कुछ किया जा रहा है. जानकारी हो कि चोरदाहा से लेकर चौपारण तक का लगभग 10 किलोमीटर इलाका दनुआ घाटी के अंतर्गत आता है जो कि गौतम बुद्ध आश्रयणी क्षेत्र है और घने जंगल से अच्छादित है.