अवधेश/न्यूज 11 भारत
केरेडारी/डेस्क: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा अगहन मास में बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं कुहासा के मौसम को देखते हुए, परियोजना प्रभावित पगार गाँव में ग्राम वासियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सोमवार को कंबलों का वितरण किया गया. इस अभियान में 1,020 कंबलों का वितरण पगार गाँव मे रहने वाले परिवारों को किया गया. इस मौके पर मुखिया श्री झरी लाल महतो मौजूद थे. जल्द ही चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा सभी ज़रूरत ग्रामीण लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा. कंबल वितरण को लेकर सुबह से ही गावों में जरूरतमंदों की भीड़ लगने लगी थी.
यह कंबल वितरण का कार्य चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था. इस मौके पर परियोजना के उप महाप्रबंधक यतीश कुमार, बी नवीन कुमार और अशोक कुमार ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया. यह वितरण समारोह चट्टी बरियातु द्वारा परियोजना प्रभावित गावों में वृद्ध व्यक्तियों एवं महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी रहा है और आगे भविष्य में भी ऐसे वितरण समारोह एनटीपीसी चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा स्थानिय लोगों कि सुविधा के लिए आयोजित किए जाते रहेगें.