अजीत कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद नेता सह भावी प्रत्याशी सुरेश राम के पैतृक आवास में राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव के अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी का बैठक हुई. बैठक में राजद लातेहार विधानसभा क्षेत्र के राजद भावी प्रत्याशी सुरेश राम सहित प्रखंड कमेटी एवं युवा जिला अध्यक्ष, सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित पंचायत के राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में आगामी चुनाव 2024 की परिचर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने का रणनीति बनाई गई . एवं कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिया गया.इस दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजद का लातेहार जिला से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव भेजे जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखी गई.
मौके पर उत्साहित राजद कार्यकर्ताओं ने लालु यादव जिंदाबाद तेज तेजस्वी जिंदाबाद सुभाष यादव जिंदाबाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता जिंदाबाद सुरेश राम जिंदाबाद सहित कई नारे लगाए .मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक यादव राजद, श्याम सुंदर यादव,उपाध्यक्ष हरिहर यादव,उमेश यादव, अजमल अंसारी, अशोक भुइयाँ, अजय गुप्ता, युवा प्रखंड अध्यक्ष सन्दीप उराँव ,मनोज यादव , विनोद राम विश्वनाथ उराँव हिरामन उराँव विश्वनाथ ठाकुर जहूर खान विकास यादव प्रेम यादव संजय यादव दिलीप यादव अवधेश यादव विजय गंझू दशरथ यादव अनिल राम राजन कुमार विक्की कुमार रविन्द्र उराँव सहित सैकड़ों कार्यकता उपस्थित थे.