न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: यदि आप भविष्य में अपनी बचत को इन्वेस्ट कर गारंटीड इनकम (Guaranteed income) के साथ बंपर रिटर्न (Bumper return) पाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको जानकारी दें, भारतीय ग्राहक अब भी अपनी बचत को सुरक्षित रूप से निवेश करने के लिए एफडी (Fixed Deposit) को सबसे अच्छा आप्शन मानते है. आपको बता दें कि बैंकों के अलावा कई सारे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) भी एफडी पर बंपर रिटर्न देती है. तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में.
1. Suryoday Small Finance Bank
यदि आप भी FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दें, ये बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 5 साल की अवधि के लिए 9.10% और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.60% ब्याज की पेशकश कर रहा है.
2. Unity Small Finance Bank
बता दें, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 1001 दिनों की FD पर 9% और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.50% तक ब्याज दे रहा है.
3. Fincare Small Finance Bank
बता दें, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 1000 दिन की FD पर 8.51% और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.11% ब्याज दे रहा है.
4. Equitas Small Finance Bank
बता दें, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 888 दिनों की FD पर 8.50% ब्याज दे रहा है. वही, इसी अवधि के लिए यह अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9% ब्याज की पेशकश कर रहा है.
5. ESAF Small Finance Bank
आपको बता दें, कि ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 2 साल से 3 साल से कम की FD पर 8.50% ब्याज दे रहा है. वहीं, इसी अवधि के लिए बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9% ब्याज दे रहा है.