न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सीबीएसई ने होली के दौरान होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों को बड़ा तोहफा दिया हैं. अगर आप भी 15 मार्च को होने वाली 12वीं बोर्ड हिंदी परीक्षा के कारण परेशान है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं. बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन करने का फैसला लिया है जो होली के कारण परीक्षा में नहीं दे पाएंगे.
15 मार्च को सीबीएसई की 12वीं बोर्ड हिंदी (कोर और ऐच्छिक) परीक्षा निर्धारित है लेकिन कुछ क्षेत्रों में होली का पर्व 14 मार्च को और कुछ जगहों पर 15 मार्च तक मनाया जाएगा. इस कारण से कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे. ऐसे में इन छात्रों को चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. सीबीएसई ने यह ऐलान किया है कि उन ऐसे बच्चों को एक विशेष परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
छात्रों और अभिभावकों को राहत
होली के त्योहार और बोर्ड परीक्षा के बीच असमंजस की स्थिति में कई छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए यह निर्णय राहत की खबर साबित होगा. अब वे त्योहार की खुशी को मनाते हुए बिना किसी चिंता के अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं. इस फैसले से अभिभावकों को भी तसल्ली मिलेगी क्योंकि उन्हें अब यह नहीं सोचना होगा कि त्योहार और परीक्षा की तैयारी में संतुलन कैसे बनाए रखें.