मोहम्मद रेहान फजल/न्यूज़11 भारत
बड़कागांव/डेस्क: बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बादम के मोतरा रोड स्थित बीजीआर कंपनी में सैकड़ो की संख्या में बादम मोतरा अंबाजीत, गोंदलपुरा बाबूपारा, रूदी हाहे, आजद नगर के ग्रामीण महिला-पुरुष ने एकत्रित होकर आज की ग्राम सभा को रद्द करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के उपरांत तोड़फोड़ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, बीजीआर के सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए हवाई फायरिंग की.
घटना के बाद से स्थानीय लोगों के अंदर दहशत का महौल बना हुआ है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आज 4 अक्टूबर को ग्राम महुगाई, कला पंचायत में ग्राम सभा रखी गई थी, उसे रद्द किया जाए. वहीं कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनटीपीसी कंपनी द्वारा बिना बताए ग्राम सभा की चिट्ठी निकाल दी जाती है तथा यहां का स्थानीय रैयतो को जानकारी भी नहीं रहती है. बिना सहमति के जमीन लेने पर उतारू हो गया है, जो यहां की रैयत कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.