प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशानुसार बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान रविवार को थाना गेट के समीप संचालित किया गया, जहां पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच की. इस दौरान बिना हेलमेट और बिना वैध कागजात के वाहन चलाने वालों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई.
पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट पहनने और जरूरी दस्तावेज साथ रखने का संदेश दिया. इस अभियान का उद्देश्य न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित करना था, बल्कि लोगों को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी था. बरवाडीह पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके.