अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बारियातू थाना अंतर्गत ग्राम गुरुवे, खोरा,गांव में नदी से सटे वन भूमि में लगे करीब 10 एकड़ पोस्ता(अफीम) की फसल को ट्रैक्टर एवं डंडा से पीटकर नष्ट किया . इस अभियान में शामिल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया पोस्ता की खेती करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और करवाई की जाएगी.वही इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक निर्मल मंडल,रितेश तिग्गा,एएसआई सुरेश सिंह,नीरज दुबे ,थाना सशस्त्र बल शामिल थे.