प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत सचिवालय में शनिवार को "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत तीन पंचायतों—छिपादोहर, कुचिला और कैड - का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर, कुचिला मुखिया सत्रोहन सिंह, केड मुखिया अनिता देवी, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया.
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा करीब एक दर्जन स्टॉल लगाए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से शिविर का प्रचार-प्रसार करने और सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया.
इस शिविर में कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आयुष्मान कार्ड के लिए 29 आवेदन थे, जिनमें से 23 का निष्पादन कर आयुष्मान कार्ड बनाए गए. इसके अलावा, 25 जॉब कार्ड आवेदन, 8 पेंशन आवेदन, 5 जाति प्रमाण पत्र, 1 दिव्यांग पेंशन, 9 मैया सम्मान योजना, 3 राशन कार्ड सुधार आवेदन और 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गईं.
जेएसएलपीएस स्टॉल में दीदी बड़ी बनाने के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 24 महिला मंडल समूहों को 72 लाख रुपये का अनुदान चेक प्रदान किया गया. शिविर में उपमुखिया दीपा देवी, डॉ. प्रमोद कुमार, निजाम अंसारी, नंदू प्रसाद समेत तीनों पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इस शिविर ने स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया और उनके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.