Sunday, Dec 22 2024 | Time 09:20 Hrs(IST)
  • जर्जर यात्री शेड से दुर्घटनाओं का खतरा, प्रशासन से शीघ्र ध्वस्तीकरण की मांग
  • सिमडेगा में आपदा के तहत 59 पीड़ितों को इस वर्ष दिया गया 11705500 रुपए का मुआवजा
  • रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
  • रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
  • ठेकेदार अरुण साव पर धमकी और अभद्र भाषा के आरोप, कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
झारखंड » लातेहार


सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में छिपादोहर में हुआ शिविर का हुआ आयोजन

सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में छिपादोहर में हुआ शिविर का हुआ आयोजन

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत सचिवालय में शनिवार को "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत तीन पंचायतों—छिपादोहर, कुचिला और कैड - का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर, कुचिला मुखिया सत्रोहन सिंह, केड मुखिया अनिता देवी, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया.
 
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा करीब एक दर्जन स्टॉल लगाए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से शिविर का प्रचार-प्रसार करने और सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया.
 
इस शिविर में कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आयुष्मान कार्ड के लिए 29 आवेदन थे, जिनमें से 23 का निष्पादन कर आयुष्मान कार्ड बनाए गए. इसके अलावा, 25 जॉब कार्ड आवेदन, 8 पेंशन आवेदन, 5 जाति प्रमाण पत्र, 1 दिव्यांग पेंशन, 9 मैया सम्मान योजना, 3 राशन कार्ड सुधार आवेदन और 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गईं.
 
जेएसएलपीएस स्टॉल में दीदी बड़ी बनाने के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 24 महिला मंडल समूहों को 72 लाख रुपये का अनुदान चेक प्रदान किया गया. शिविर में उपमुखिया दीपा देवी, डॉ. प्रमोद कुमार, निजाम अंसारी, नंदू प्रसाद समेत तीनों पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इस शिविर ने स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया और उनके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
अधिक खबरें
सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में छिपादोहर में हुआ शिविर का हुआ आयोजन
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 5:23 PM

बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत सचिवालय में शनिवार को "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत तीन पंचायतों—छिपादोहर, कुचिला और कैड - का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर, कुचिला मुखिया सत्रोहन सिंह, केड मुखिया अनिता देवी, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया.

मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना में लापरवाही, गरीबों की सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 11:06 PM

झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना के तहत राशन कार्डधारियों को नमक वितरण किया जाता है. लेकिन बरवाडीह प्रखंड परिसर के पास बने गोदाम में नमक भंडार की हालत देखकर इस योजना में भारी लापरवाही उजागर हुई है. भंडारण के लिए बनाए गए भवन के सामने नमक के बोरों और पैकेटों को कूड़े की तरह फेंका गया है. नमक की लगभग सभी बोरियां फटी हुई हैं

बरवाडीह में पेटल ब्लूम अकादमी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस समारोह
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 9:18 PM

समारोह के दौरान बच्चों और बच्चियों ने क्रिसमस के पारंपरिक गीतों और नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई. इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भाईचारे और एकता का संदेश देना था, ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम किया जा सके.

जंगली बाइसन के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल, वन विभाग ने इलाज के लिए दिए 30 हजार रुपए
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 8:48 PM

लातेहार जिले के पीटीआर क्षेत्र स्थित पलामू किला रोड पर गुरुवार शाम एक जंगली बाइसन के हमले में 60 वर्षीय महिला धरमी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना असुर बांध के पास उस समय हुई जब महिला बकरियां चरा रही थीं. अचानक बाइसन ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

निजी विद्यालयों की फीस और री-एडमिशन पर बैठक आयोजित, बीपीएल बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का आदेश
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 6:42 PM

जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर द्वारा निजी विद्यालयों में री-एडमिशन, मनमानी फीस बढ़ोतरी और बीपीएल बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के मामले को लगातार जिला परिषद की बैठक में उठाए जाने के बाद, शुक्रवार को बीईईओ कार्यालय में सभी निजी विद्यालयों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने की, जबकि इस दौरान जिला परिषद पूर्वी कन्हाई सिंह, बीईईओ नागेंद्र सिंह और निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.