Sunday, Dec 22 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
  • सिमडेगा में आपदा के तहत 59 पीड़ितों को इस वर्ष दिया गया 11705500 रुपए का मुआवजा
  • रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
  • रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
  • ठेकेदार अरुण साव पर धमकी और अभद्र भाषा के आरोप, कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
झारखंड » लातेहार


मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना में लापरवाही, गरीबों की सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़

मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना में लापरवाही, गरीबों की सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत

लातेहार/डेस्क: झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना के तहत राशन कार्डधारियों को नमक वितरण किया जाता है. लेकिन बरवाडीह प्रखंड परिसर के पास बने गोदाम में नमक भंडार की हालत देखकर इस योजना में भारी लापरवाही उजागर हुई है. भंडारण के लिए बनाए गए भवन के सामने नमक के बोरों और पैकेटों को कूड़े की तरह फेंका गया है. नमक की लगभग सभी बोरियां फटी हुई हैं, नमक शौचालय के पास और गंदगी के बीच रखा गया है.



ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लंबे समय तक सही देखरेख न होने के कारण उक्त नमक खराब हो गए हो. इस हालत में नमक की गुणवत्ता और स्वच्छता पर गंभीर सवाल उठते हैं. यह स्थिति गरीबों की सेहत के प्रति प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही को उजागर करती है. जब इस मामले पर प्रभारी ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर से सवाल किया गया, तो उन्होंने यह कहकर बात टाल दी कि अभी तक उन्होंने प्रभार नहीं लिया है. उन्होंने सुझाव दिया कि इस मामले में एजीएम से संपर्क किया जाए.



हालांकि, मौजूदा एजीएम लातेहार गए हुए हैं, और नए एजीएम को अभी तक प्रभार नहीं सौंपा गया है. भाजपा महा मंत्री मनोज प्रसाद ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रशासन की लापरवाही को गरीब जनता की जिंदगी से खिलवाड़ बताया. उन्होंने कहा कि खुले में और गंदगी में रखे गए खराब नमक को गरीबों में वितरित करना न केवल अनुचित है बल्कि उनकी सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. यह घटना सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में खामियों को उजागर करती है. प्रशासन की इस लापरवाही से गरीब जनता का भरोसा टूटता है. नमक जैसी अनिवार्य वस्तु का खराब और गंदगी भरा भंडारण सरकारी योजनाओं की साख को नुकसान पहुंचाता है. स्थानीय लोगों और नेताओं ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने खराब नमक को हटाने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, और नमक के भंडारण और वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की है.

 

 


 
अधिक खबरें
सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में छिपादोहर में हुआ शिविर का हुआ आयोजन
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 5:23 PM

बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत सचिवालय में शनिवार को "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत तीन पंचायतों—छिपादोहर, कुचिला और कैड - का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर, कुचिला मुखिया सत्रोहन सिंह, केड मुखिया अनिता देवी, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया.

मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना में लापरवाही, गरीबों की सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 11:06 PM

झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना के तहत राशन कार्डधारियों को नमक वितरण किया जाता है. लेकिन बरवाडीह प्रखंड परिसर के पास बने गोदाम में नमक भंडार की हालत देखकर इस योजना में भारी लापरवाही उजागर हुई है. भंडारण के लिए बनाए गए भवन के सामने नमक के बोरों और पैकेटों को कूड़े की तरह फेंका गया है. नमक की लगभग सभी बोरियां फटी हुई हैं

बरवाडीह में पेटल ब्लूम अकादमी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस समारोह
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 9:18 PM

समारोह के दौरान बच्चों और बच्चियों ने क्रिसमस के पारंपरिक गीतों और नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई. इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भाईचारे और एकता का संदेश देना था, ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम किया जा सके.

जंगली बाइसन के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल, वन विभाग ने इलाज के लिए दिए 30 हजार रुपए
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 8:48 PM

लातेहार जिले के पीटीआर क्षेत्र स्थित पलामू किला रोड पर गुरुवार शाम एक जंगली बाइसन के हमले में 60 वर्षीय महिला धरमी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना असुर बांध के पास उस समय हुई जब महिला बकरियां चरा रही थीं. अचानक बाइसन ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

निजी विद्यालयों की फीस और री-एडमिशन पर बैठक आयोजित, बीपीएल बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का आदेश
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 6:42 PM

जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर द्वारा निजी विद्यालयों में री-एडमिशन, मनमानी फीस बढ़ोतरी और बीपीएल बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के मामले को लगातार जिला परिषद की बैठक में उठाए जाने के बाद, शुक्रवार को बीईईओ कार्यालय में सभी निजी विद्यालयों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने की, जबकि इस दौरान जिला परिषद पूर्वी कन्हाई सिंह, बीईईओ नागेंद्र सिंह और निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.