राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम को प्रेमनगर और बस स्टैंड के समीप एक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करना था. अभियान के दौरान पुलिस ने छह वाहनों के चालकों का चालान काटा. इन चालकों में से कई बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, जबकि कुछ ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में पकड़े गए.
थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक गुमला, शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर चलाया गया था. अभियान के दौरान कई चालकों ने चेकिंग टीम को देखकर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती से नियमों का पालन कराने का निर्णय लिया. कुन्दन चौधरी ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क पर सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके. इस अभियान से स्थानीय लोगों में भी पुलिस की कार्यवाही के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. सभी ने सड़क पर सुरक्षा और नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया. पुलिस की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी.