अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झारखंड की सता का रण अब अंतिम चरण पर पहुंच गई हैं. जनता का जनादेश ईवीएम में बंद हैं. अब पारी है परिणाम की. 23 नवंबर को मतगणना के बाद झारखंड की सता का परिणाम तय करेगा की सता की कुर्सी पर कौन राज करेगा. सिमडेगा में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव 2024 के दोनो चरणों का मतदान संपन्न हो गया हैं. इस बार जनता उत्साहित होकर मतदान की हैं. अब पारी है परिणाम की. 23 नवंबर को मतगणना होगा. इसके बाद पता की जनता का जनादेश किसके पक्ष में गया हैं. सिमडेगा में मतगणना के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया हैं. यहां सिमडेगा और कोलेबिरा दोनो विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होगा. मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर यहां खास इंतजाम किए गए हैं. सिमडेगा एसपी सौरभ ने बताए कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. जिसमें डीएसपी लेबल के दो पुलिस अधिकारियों और 05 इंस्पेक्टर लेबल के पुलिस अधिकारियों को लगाया गया हैं. एक डीएसपी मतगणना केंद्र में आंतरिक और दूसरे डीएसपी मतगणना केंद्र में बाहरी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा इंस्पेक्टर लेबल के अधिकारी को अलग अलग जोन में लगाया जाएगा. एसपी ने कहा कि मतगणना स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इसके अलावा मतगणना केंद्र के आसपास की सड़कों पर रूट प्लान भी किया जाएगा. जिससे कोई परेशानी ना हो सके.
मतगणना और मतगणना के बाद होने वाली विजय जुलूस और संभावित विवाद को लेकर भी सिमडेगा पुलिस पूरी तरह अलर्ट हैं. एसपी ने बताए कि विजय जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारियों को खास निर्देश दिए गए हैं. साथ हीं मतगणना के बाद अगर कोई विवाद उत्पन्न होगी तो उससे निबटने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं. मतगणना केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम की विजिट लगातार प्रशासन द्वारा की जा रही हैं. जिससे बिना विवाद के मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.