न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: द.पु.रेल के जीएम अनिल मिश्रा सिमडेगा के बानो पहुंचे. उन्होंने हटिया-राउरकेला रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बानो सहित ओड़गा ,परबा, टोनिया, टाटी, कनारावां, रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. बानो रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद बानो स्टेशन में उच्च स्तरीय सुविधा दी जा रही है.स्टेशन को विकसित एवं सुसज्जित किया जा रहा है. इसके लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान डीआरएम जसप्रीत सिंह बिंद्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अमित कुमार सौरव,प्रभात कुमार दुबे, रांची रेल मंडल के सभी पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे.
तीन ट्रेनों के ठहराव की रखी गई मांग-
बनो भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह और सुनील सिंह व मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक के नेतृत्व में लोगों ने कई ट्रेनों के बानो में ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा जानकारी देते हुए जीएम को यह बताया कि तत्कालीन सांसद अर्जुन मुंडा,रांची सांसद संजय सेठ, केंद्रीय कृषि मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेलवे के जीएम और डीआरएम को पूर्व में कई बार तीन ट्रेनों मौर्य एक्सप्रेस,भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस और जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस के ठहराव हेतु ज्ञापन सौंपा गया है. जीएम अनिल मिश्रा ने कहा कि रेल दोहरी करण का कार्य तेजी से चल रहा है. इसे जल्दी ही पूर्ण कर लिया जाएगा. ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड निर्णय करता है. इसकी जानकारी बोर्ड तक पहुंचा दी जाएगी. उनका प्रयास रहेगा कि ट्रेनों का ठहराव जल्द हो.