न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झारखंड विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत 23 नवंबर-2024 को मतगणना होनी है. सिमडेगा काॅलेज, सिमडेगा परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इस दौरान मतगणना केन्द्र की विधि व्यवस्था का जायजा लेने हेतु 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी० रवि शंकर, 71- कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गंधम चंद्रूडू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम सामान्य प्रेक्षकों द्वारा वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ विधानसभावार मतगणना केंद्र/काउंटिंग हाॅल का निरीक्षण किया. मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों से उपायुक्त ने सामान्य प्रेक्षकों को अवगत कराया. इस दौरान उपायुक्त ने काउंटिंग एजेंट, लेबर, अभ्यर्थी एवं पदाधिकारियों के आगमन सहित पार्किंग व्यवस्था, पानी सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. सामान्य प्रेक्षकों ने कहा कि मतगणना कर्मियों को समय पर नास्ता व भोजन उपलब्ध कराने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन हर हाल में किया जाना व आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी जिसमें सिमडेगा जिला के दोनों 70-सिमडेगा एवं 71-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लगभग 158 कर्मचारियों द्वारा की जाएगी. 71- कोलेबिरा एवं 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना हेतु 14 टेबल निर्धारित किया गया है जिसमें ईवीएम से गणना किया जाएगा. डाक मतपत्र हेतु 06 टेबल एवं 01 टेबल ETPBS के लिए निर्धारित किया गया है.
जिसके लिए 34 गणना पर्यवेक्षक, 34 गणना सहायक एवं 34 माइक्रो ऑब्जर्वर का चयन किया गया है, जो ईवीएम गणना टेबल पर होंगे. वहीं 14 मतगणना पर्यवेक्षक, 28 गणना सहायक एवं 14 माइक्रो पर्यवेक्षक का चयन किया गया है, जो डाक मतपत्र गणना टेबल पर होंगे. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज, सिमडेगा सदर अंचलाधिकारी मो० इम्तियाज सहित अन्य कर्मी गण उपस्थित थे.