देश-विदेशPosted at: अगस्त 19, 2024 BDS की छात्रा पिछले 7 महीने से हो रही थी प्रताड़ित, पुलिस ने छानबीन किया तो पाया..
विरोध करने पर परीक्षा में नहीं बैठने की दी धमकी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कोलकाता की क्रूरता भरी घटना अभी शांत भी नहीं हुई कि हरियाणा से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, रोहतक से डॉक्टर छात्रा के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. बता दें कि पीजीआईएमएस के अधिकारियों ने एक बीडीएस की छात्रा के साथ मारपीट किया है. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर पीड़िता के साथ समपर्क किया. पुलिस ने बताया कि छात्र का आरोप है कि बीते 16 अगस्त को आरोपी ने पीजीआईएमएस से उसे अपहरण कर के अंबाला चंडीगढ़ ले गए और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने के बाद उसका बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
पुलिस ने कहा कि फिलहाल योन उत्पीड़न को लेकर कोई प्रमाण सामने अभी तक नहीं आ पाया है. आरोपी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी का टीचर है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीडीएस फर्स्ट इयर की छात्रा अपने बदन में लगी चोट को दिखा रही है. छात्रा का आरोप है कि उन्हें पिछले सात महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. बता दें कि पीड़िता बीडीएस फर्स्ट इयर की छात्रा है. आरोपी छात्रा को धमकी देता था कि उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. छात्रा का आरोप है उनके साथ शनिवार शाम को मारपीट किया गया था.