न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप कही काम करते है,और किसी कारणवर्ष नौकरी से निकाल दिया जाता है, तो आप क्या करेंगे. ऐसे में अगर आपकी गलती रहेगी तो आप माफ़ी मांगेंगे और एक मौका मांगेंगे या आप कानूनी तौर पर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. लेकिन आपको आपकी गलती के कारण नौकरी से निकाला जाता है, तब आप क्या करेंगे. आप निराश होकर निकल जाएंगे और दूसरी नौकरी की तलाश में रहेंगे. लीन इस खबर में हम आपको जो बताने वाले है, उसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. एक व्यक्ति को जब नौकरी से निकाल दिया गया, तब उसने कुछ ऐसा किया. जिससे पूरे ऑफिस में डर का माहौल बना हुआ है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में जब एक व्यक्ति को कंपनी से निकाल दिया जाता है, तब वह इससे इतना नाराज हो जाता है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के गेट में काला जादू करने लगता है. जी हां आपने सही सुना. आपको बता दे कि KMF कंपनी के प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ लोगों ने काला जादू किया है. इसे देखने के बाद कंपनी के अन्य कर्मचारियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. कर्नाटक के के बेल्लारी शहर में KMF कंपनी का प्रशासनिक कार्यालय मौजूद है. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इस कंपनी से निष्कासित कुछ कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन इस घटना को कब और किसने अंजाम दिया है, इस बात की पुष्टि हुई है. ऐसा बताया जा रहा है की घटे में चलने के कारण KMF कंपनी ने ऑफिस से 50 लोगों को निष्कासित किया था. उनमे से ही किसी कर्मचारी ने यह काला जादू की हरकत की है.
सिंदूर, नारियल से लेकर कील थूका हुए कद्दू में किया गया काला जादू
आपको बता दे कि काला जादू की तस्वीरें जो सोशल मीडिया में सामने आई है. वह तस्वीरें कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के ऑफिस के गेट की बाहर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वहां एक बड़ा सा कद्दू, काली गुड़िया, 8 से 10 नींबू, केसर और नारियल है और उन सभी पर सिन्दूर बिरखा हुआ है. यह भी देखा जा सकता है कि कद्दू पर पांच किले भी थे. इन सब चीजों के साथ तावेज भी मौजूद है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में देखा गया, तो उसमे ना तो कोई गार्ड नजर आया ना ही कोई व्यक्ति काला जादू करते हुए नजर आया है.