क्राइमPosted at: अगस्त 22, 2024 रांची के बेड़ो में सब्जी व्यवसाय के पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स रेफर
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में फिर से एक बार गोली चली है. सब्जी व्यवसाय के पुत्र पर गोली चलाई गई है. गोली चलने से सनसनी फैल गई है. ताजा खबर रांची के बेडो थाना क्षेत्र का है. जहां बेड़ो बिजली ऑफिस टिकरा के पास देर रात लगभग 11:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बेड़ो में सब्जी व्यवसाई के बेटे को गोली मार कर अपराधी फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि लमकाना निवासी ओमप्रकाश पांडे के पुत्र प्रिंस पांडे रक गोली चलाई गई है. गोली प्रिंस पांडे के पेट में गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद प्रिंस पांडे को आनंन-फानन में बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से उससे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.