न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या गाना नहीं बल्कि कोर्ट से मिला समन हैं. बेगूसराय की एक अदालत ने अक्षरा सिंह को धोखाधड़ी और नुकसान पहुंचाने के आरोप में समन भेजा हैं. जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश ने परिवाद पत्र संख्या 2006/ 2023 की सुनवाई करते हुए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के विरुद्ध गैर जमानतीय धारा में संज्ञान लिया हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बेगूसराय जिले के मंसूरचक निवासी लोकगायक शिवेश मिश्रा ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था. उनके मुताबिक 24 अक्टूबर, 2023 को समस्तीपुर में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अक्षरा सिंह को दो घंटे परफॉर्म करना था, जिसके लिए उन्हें एडवांस में 5.51 लाख रूपए दिए गए थे. शिवेश मिश्रा का आरोप है कि अक्षरा तय समय रात 10 बजे के बजाय ढाई घंटे लेट यानी 12:30 बजे आई. जिसके बाद उन्होंने मात्र आधे घंटे परफॉर्म किया और फिर माइक को क्षतिग्रस्त करके ममंच से उतर गई. शिवेश मिश्रा ने ये भी कहा कि उन्होंने अक्षरा को आयोजनकर्ताओं के गुस्से और संभावित खतरे की चेतावनी दी थी लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी एक न सुनी और कार्यक्रम छोड़कर चली गई.
पैसे नहीं किए वापस
कार्यक्रम अधूरा रह गया और आयोजकों को भारी नुकसान हुआ. जब पैसे वापस मांगे गए तो उन्हें नहीं लौटाया गया. जिसके बाद अब बेगूसराय कोर्ट ने धारा 406, 427 व 34 के तहत संज्ञान लेते हुए अक्षरा सिंह और उनके पिता को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया हैं.