न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एक युवक की जबरन शादी का मामला सामने आया हैं. ताजपुर प्रखंड के विद्यापतिधाम मंदिर में एक युवक प्रमोद कुमार साहनी की जबरन शादी उसके कथित प्रेमिका रोशनी कुमारी से करवा दी गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दरवा (अकौना) गांव की रहने वाली लड़की रोशनी कुमारी ने यह बताया है कि करीब दो साल पहले ताजपुर प्रखंड के चकसिकंदर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार साहनी से उसका प्रेम संबंध था. रोशनी का यह दावा है कि वह और प्रमोद लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे. प्रमोद ने शादी का वादा किया था लेकिन जब रेलवे में उसकी नौकरी लगी, तो उसने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी और शादी से मुकर गया. हाल ही में प्रमोद को विद्यापतिधाम मंदिर में बुलाया गया, जहां रोशनी के परिजनों ने पहुंचकर जबरन उसकी शादी रोशनी से करवा दी. शादी के दौरान कई बार माहौल तनावपूर्ण हुआ लेकिन आखिरकार दोनों की शादी कर दी गई.
लड़के का दिया बयान
वहीं प्रमोद कुमार ने इस मामले को पूरी तरह से झूठ बताया हैं. प्रमोद का कहना है कि उसका रोशनी से कोई रिश्ता नहीं था सिर्फ रिश्तेदारी के चलते कभी-कभार फोन पर बात हो जाया करती थी. प्रमोद का आरोप है कि उसे झूठ बोलकर मंदिर में बुलाया गया और जबरन शादी करवा दी गई.
लड़की ने किया दावा
रोशनी ने प्रमोद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों का रिश्ता दो साल पुराना है और वह दोनों लिव-इन में भी रहे थे. उसने कहा कि प्रमोद ने नौकरी लगने के बाद दहेज की मांग शुरू कर दी थी और शादी से इनकार कर दिया था, जिसके कारण परिजनों ने यह कदम उठाया.