न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग कार के हीटर का इस्तेमाल करना पसंद करते है लेकिन यह आदत अगर सही तरीके से न अपनाई जाए, तो यह सेहत और कार दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कार के हीटर का अधिक इस्तेमाल बिना सावधानी के कई समस्याओं को जन्म दे सकता हैं.
1)ऑक्सीजन लेवल पर असर
कार के शीशे बंद रखने से केबिन में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है, जिससे थकान, चक्कर आना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
सावधानी: कार की विंडो समय-समय पर खोलें और कार को हमेशा खुली जगह पर खड़ा करें.
2)फ्यूल की खपत
हीटर इंजन पर निर्भर होता है और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल फ्यूल की खपत बढ़ा सकता हैं.
सावधानी: हीटर का इस्तेमाल केवल जरूरत के हिसाब से करें और इंजन बंद कर के हीटर न चलाएं.
3)बैटरी पर प्रभाव
अगर लंबे समय तक सिर्फ हीटर का इस्तेमाल किया जाए तो बैटरी डिस्चार्ज हो सकती हैं.
सावधानी: बैटरी की स्थिति पर ध्यान रखें और हमेशा हीटर बंद करने के बाद कार का इंजन भी बंद कर दें.
4)स्वास्थ्य जोखिम
हीटर से निकलने वाली गर्म हवा यदि सही से सर्कुलेट न हो, तो यह त्वचा सूखने और सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं.
सावधानी: हीटर का तापमान मध्यम रखें और वेंट्स को ठीक से एडजस्ट करें.
5)कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव
हीटर सिस्टम या एग्जॉस्ट सिस्टम में लीकेज होने पर कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव हो सकता है, जो जानलेवा हो सकता हैं.
सावधानी: नियमित रूप से कार की सर्विस करवाएं और किसी भी प्रकार के लीकेज को तुरंत ठीक कराएं.
सर्दियों में कार के हीटर का सही और सुरक्षित उपयोग न केवल आपकी यात्रा को आरामदायक बनाता है बल्कि आपकी सेहत और कार की लंबी उम्र के लिए भी जरूरी हैं.