न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) 2025 की मेगा नीलामी का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया हैं. यह बड़ी नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित हो रही हैं. यह दूसरा मौका है जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जा रहा हैं. इससे पहले 2024 में यह दुबई में हुआ था. सभी 10 फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी इस नीलामी को लेकर खासा उत्साहित हैं.
कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?
इस बार नीलामी में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. एसोसिएट देशों से भी चार खिलाड़ी (उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन) हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि टीमों को अधिकतम 204 खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति है, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इस बार नीलामी के सबसे युवा खिलाड़ी 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी है, जो बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन है, जिन्होंने 2024 में संन्यास लिया था.
टीमों के पास कितनी रकम?
पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स (110.5 करोड़ रुपये) हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम (41 करोड़ रुपये) हैं. हर टीम को कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने होंगे, जिनमें 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
कहां देखें लाइव
ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 3:30 बजे से होगा. वहीं, Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर इसकी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
ऑक्शनर कौन होंगी?
इस बार भी मल्लिका सागर ऑक्शनर की भूमिका निभाएंगी. मल्लिका इससे पहले भी आईपीएल नीलामी की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.
Ipl खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
- रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
- शिवम दुबे (12 करोड़)
- महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)
मुंबई इंडियंस (MI)
- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
- हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
- सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
- रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
- तिलक वर्मा (8 करोड़)
गुजरात टाइटन्स (GT)
- राशिद खान (18 करोड़)
- शुभमन गिल (16.5 करोड़)
- साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
- शाहरुख खान (4 करोड़)
- राहुल तेवतिया (4 करोड़)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली (21 करोड़)
- रजत पाटीदार (11 करोड़)
- यश दयाल (5 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
आईपीएल की इस मेगा नीलामी ने एक बार फिर क्रिकेट के फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच भर दिया हैं. देखना होगा कि कौन सी टीम सबसे बड़ा दांव लगाती है और कौन से खिलाड़ी करोड़ों में बिकते हैं.