न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आरा में शनिवार की देर शाम कॉफी मशीन फटने से 6 लोग घायल हो गए है. जबकि दो की हालत गंभीर है. घायलों में से किशोर सहित दो व्यक्तियों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. घायलों को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. चार अन्य युवकों का इलाज आरा शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है.
घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ का है. जहां एक तिलक समारोह में एक कॉफी मशीन फट गया. जिसमें छह लोग घायल हो गए. घटना के बाद लोगो के चिल्लाने - चीखने की आवाज सुनाई देने लगी. मशीन फटने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी.
बता दें कि घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला के निवासी गुड्डू कुमार का 13 वर्षीय पुत्र नमन कुमार, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के निवासी सत्येंद्र चौधरी का सात वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार और चार अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर हैं.