न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़गाई अंचल के निलंबित सीआई भानु प्रताप को आज पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश की. पेशी के दौरान ईडी ने मामले में पूछताछ करने को लेकर कोर्ट से 7 दिनों के रिमांड की मांग की. लेकिन पीएमएलए की विशेष अदालत ने ईडी को 4 दिनों के रिमांड अवधि की मंजूरी दी.
बता दें, इससे पहले भी भानु प्रताप प्रसाद 4 दिनों के ईडी रिमांड पर थे. आज उनकी रिमांड अवधि खत्म हुई जिसके बाद ईडी ने उन्हें फिर से पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया और कोर्ट से फिर से रिमांड अवधि की मांग की. जानकारी के लिए बता दें, राजधानी रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 8.44 एकड़ जमीन की फर्जीवाड़ा मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप को ईडी ने गिरफ्तार किया है इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस वक्त ईडी रिमांड पर है.
इससे पहले ED बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले मामले के 6 फरवरी से भानु प्रताप प्रसाद से लगातर पूछताछ कर रही है. अदालत की अनुमाति पर ईडी ने 6 फरवरी को जेल से उसे 4 दिनों के लिए अपने साथ ले गई है.
जानकारी के अनुसार, ईडी उससे अभी और पूछताछ करना चाहती है. इसको देखते हुए कोर्ट में पेशी के साथ ही और रिमांड की मांग की जा सकती है. इसी मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ जारी है. बता दें, 6 फरवरी को राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद और हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी आमने-सामने बैठाकर बड़गाई के जमीन घोटाला मामले में में पूछताछ की थी. ईडी ने भानु को 14 अप्रैल 2023 के दिन छापेमारी के बीच गिरफ्तार किया था.