प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में भीम आर्मी संगठन के नेतागणों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत राम से औपचारिक मुलाकात की. इस मुलाकात में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, कांग्रेस नेता रबिंद्र राम, सूरज कुमार, कुंवर राम, रिंकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समिति मनिका के सदस्य भोला राम और कामेश्वर राम सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे.
नेताओं ने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें सुरक्षा, सड़क यातायात की स्थिति और स्थानीय विकास की आवश्यकता प्रमुख विषय रहे. उन्होंने इन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखा और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.मुलाकात के दौरान नेताओं ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत राम को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था ताकि क्षेत्रीय समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके.नेताओं ने पुलिस प्रशासन से यह भी अपील की कि क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और विकास के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया.