आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
झुमरी तिलैया/डेस्क:- मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत साइक्लोथोंन 4.0 को लेकर साइकिल रैली में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रैली को जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी सुशील छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देश भर की 851 शाखाओं में एक दिन में पर्यावरण जागरूकता सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सी.एच. प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने उक्त कार्यक्रम आयोजन किया. मौके पर बातौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुशील छाबड़ा ने कहा कि साइकिल फिट रहने का सबसे बेहतरीन एवं किफायती साधन है. वही साइकिल किफायती होने के साथ-साथ परिवार और समाज पर पेट्रोल और डीजल की महंगी गाड़ियों का उपयोग बढ़ रहा है, आर्थिक भार कम करने में यह महत्वपूर्ण है. ऐसे में सामाजिक असमानताओं को कम करने में साइकिल की भूमिका अहम हो सकती है. श्री छाबड़ा जी ने आगे कहा की मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा का यह प्रयास अद्वितीय होगी. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.एच प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मारवाड़ी युवा मंच का साइक्लोथोंन कार्यक्रम एक जन आंदोलन का कार्य कर रहा है. साइक्लोथोंन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और कार्बन मुक्त वातावरण के प्रति समाज को शिक्षित करना है. मारवाड़ी युवा मंच मंडल 1 सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा साइक्लोथोंन कराने का मुख्य उद्देश्य इसमें भाग लेने वालों के साथ-साथ अन्य लोगों से अपील करना है सप्ताह में एक दिन साइकिल का उपयोग करें और अपने कार्यालय, व्यापारिक केंद्र, स्कूल, कॉलेज या अन्य कार्य स्थल पर एक दिन के लिए डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का प्रयोग ना करें. प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन अधूरा है और प्रकृति की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है. यह कार्यक्रम न केवल शरीर को स्वस्थ रखते बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए और महिलाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए आयोजित किया गया.परियोजना निर्देशक प्रिया अग्रवाल एवं ज्योति अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच अपने नाम से नहीं अपने कार्यों से जाना जाता है. यह साइक्लोथोंन 4.0 आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कम दूरी के लिए पर्यावरण के साधनों के रूप में साइकिल के उपयोग को प्राथमिकता दी जाने व जोर देने के लिए किया जा रहा है. मन संचालन सचिव शीतल पोद्दार ने करते हुए कहा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एवं कार्यक्रम में अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय देने के लिए साधुवाद दिया. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इस साइक्लोथोंन 4.0 प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में आंचल कुमारी प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय एवं डोली कुमारी तृतीय हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहयोग शिक्षक दिनेश कुमार, शशि कुमार, नवीन कुमार, कमल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया श्वेता गुटगुटिया, एवं विद्यालय की डोली कुमारी, प्रेरणा कुमारी ,कनिका कुमारी ,अनिता कुमारी ,शीतल कुमारी, सपना कुमारी ,सोनम कुमारी ,मोनिका कुमारी आदि उपस्थित थे.