Monday, Jan 6 2025 | Time 02:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


फ्लाइट में लगेज नियम में बड़ा बदलाव! अब सिर्फ 1 हैंड बैग, वजन 7 किलों तक.. जानें क्या-क्या है नए चेंजेस

फ्लाइट में लगेज नियम में बड़ा बदलाव! अब सिर्फ 1 हैंड बैग, वजन 7 किलों तक.. जानें क्या-क्या है नए चेंजेस

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर हैं. यदि आप 2 मई, 2024 के बाद फ्लाइट बुक कर रहे है तो आपको हैंड बैगेज लेकर उड़ान भरने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. बीसीएएस (Bureau of Civil Aviation Security) ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को आसान और तेज बनाने के लिए इन नियमों में बदलाव किये हैं. आइए जानते है क्या है नया बदलाव और कैसे इसका असर पड़ेगा आपकी यात्रा में.

 

क्या है नए नियम?

बीसीएएस और सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब यात्री केवल एक हैंड बैग ही अपने साथ लेकर जा सकेंगे. यह नियम सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगा. अगर आपके पास दो या दो से ज्यादा बैग होंगे तो आपको उन्हें चेक-इन कराना पड़ेगा.

 

क्या है नए नियम?

हैंड बैग का वजन 7 किलों से अधिक नहीं होना चाहिए.

बैग का आकार भी सीमित किया गया है:

ऊंचाई- 55 सेमी (21.6 इंच)

लंबाई- 20 सेमी (7.8 इंच)

चौड़ाई- 20 सेमी (7.8 इंच)

कुल माप 115 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए.

अगर आपका बैग इन सीमा से बड़ा या भारी होता गई तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पद सकता हैं. 

 

छूट भी है, जानें क्या?

अगर आपने 2 मई, 2024 से पहले अपनी फ्लाइट बुक करवाई है तो आपको कुछ छूट मिलेगी. 

इकॉनमी क्लास के यात्री 8 किलों तक एक बैग ले जा सकते हैं. प्रीमियम इकॉनमी के लिए 10 किलो और फर्स्ट/बिजनेस क्लास के लिए 12 किलो की छूट हैं. 

 

इंडिगो का नया हैंड बैगेज नियम

एक केबिन बैग का आकार 115 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और उसका वजन 7 किलो तक हो सकता हैं. इसके अलावा एक पर्सनल बैग (जैसे कि छोटा लैपटॉप बैग या लेडीज पर्स) भी ले जा सकते है, जिसका वजन 3 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए यानी इंडिगो यात्रियों को दो बैग्स- एक केबिन बैग और एक पर्सनल बैग ले जाने की सुविधा मिलेगी. 

 

बीसीएएस के नए हैंड बैगेज नियम हवाई यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लागू किये गए हैं. यह नियम यात्री अनुभव को बेहतर बनाने और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को तेज करने के लिए हैं. 

 


 

अधिक खबरें
आखिर क्यों ठंडी Chilled Beer पीने में आता है मजा? जानें इसके पीछे का कारण
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 7:25 PM

दुनिया में शराब पीने वाले बहुत से लोग शौक़ीन है. ऐसे में हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से शराब पीने का शौक़ीन होते है. जैसे कि कोई ठंडा पानी मिलाकर शराब पीते है. वहीं कोई कोल्ड ड्रिंक और सोडा मिलकर शराब पीते है. कुछ लोग तो शराब को ऑन दी रॉक्स पीना पसंद करते है. लेंन बीयर पीने वाले लोगों में आपको एक बात सामान्य दिखेगी. सभी बीयर पीने वाले लोग बीयर को ठंडा ही पीना पसंद करते है.

रक्षक बना भक्षक: DSP ने थाने के Bathroom में की महिला के साथ अश्लील हरकत, देखें Video
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 6:36 PM

पुलिस को देश की जनता का सेवक माना जाता है. पूरे देश में अगर किसी के साथ भी कुछ अनहोनी होती है या कुछ गलत होता है, तो हर व्यक्ति के के दिमाग में सबसे पहले मदद के लिए पुलिस का ही ख्याल आता है. लेकिन कई लोग पुलिस को देखने के बाद घबरा जाते है. क्योंकि उन्हें इनसे डर लगता है. इस डर को भी भागने के लिए पुलिस बहुत से मुहिम करती है. पुलिस अक्सर यह अभियान चलाती रही कि पुलिस जनता की दोस्त है उनसे डरने की कोई जरूरत नही है. लेकिन यह कुछ हद तक ही काम कर पाता है. लेकिन एक पुलिसकर्मी ने एक ऐसी शर्मसार हरकत की है, जिसे देखने के बाद आपको भी लगेगा कि अगर ऐसे पुलिस अफसर रहेंगे तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा. आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.

इस गांव के सिटी मारकर एक-दूसरे को बुलाते है लोग, नाम के बजाय हर व्यक्ति की है अलग धुन, जानें कहां है ये गांव
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 5:29 PM

अगर आपसे कोई आपकी पहचान पूछता है, तो सबसे पहले आप पण नाम लेते है. दुनिया के हर कोने में सभी इंसानों को उनके नाम से पहचाना जाता है. आपके नाम का काफी महत्व होता है, जो आपके माता-पिता आपको देते है. इस कारण से किसी भी व्यक्ति का नाम उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. आपको पता ही है कि भारत देश में कई तरह के कल्चर वाले लोग रहे है. ऐसे में अगर आपको कहे की भारत में एक जगह ऐसा है, जहां इंसानों के नाम के बजाय उन्हें इकडून से पुकारा जाता है. यहां हर व्यक्ति को अलग अलग धुन से पुकारा जाता है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस जगह के बारे में पूरी जानकारी देते है.

Bollywood First Kissing Scene: कहानी बॉलीवुड के पहले किससिंग सीन की, 1933 में इस एक्ट्रेस ने किया था लिप लॉक
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 5:20 PM

आज के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं, जिनमें इंटीमेट और किसिंग सीन दिखाए जाते हैं. आजकल फिल्मों और वेब सीरीज में इंटीमेट सीन बेहद ही आम बात हो गई है. हालांकि, लोगों को इस तरह के कंटेंट को स्वीकार करने में काफी लंबा वक्त लगा है. क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहली बार किसिंग सीन कब दिखाया गया था और लोगों की इसको लेकर क्या प्रतिक्रिया आई थी?

एक व्यक्ति फ्लाइट में कितने शराब की बोतल ले जा सकता है? जानें क्या है नियम
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 4:20 PM

दुनियाभर में रोजाना लाखों लोग फ्लाइट से यात्रा करके एक जगह से दूसरे जगह जाते है. आपने भी फ्लाइट में यात्रा करने से पहले ये अनुभव किया होगा कि, एयरपोर्ट पर ही आपको यह जानकारी दी जाती है कि आप फ्लाइट में क्या सामान ले जा सकते है और क्या नहीं. इसके बाद भी कई लोग क्या सामान लेकर जाना है और क्या नहीं.इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते है. कई इस बात से ज्यादा यह बात को लेकर कंफ्यूज रहते है कि वह फ्लाइट में कितनी शराब लेकर यात्रा कर सकते है.