न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर हैं. यदि आप 2 मई, 2024 के बाद फ्लाइट बुक कर रहे है तो आपको हैंड बैगेज लेकर उड़ान भरने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. बीसीएएस (Bureau of Civil Aviation Security) ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को आसान और तेज बनाने के लिए इन नियमों में बदलाव किये हैं. आइए जानते है क्या है नया बदलाव और कैसे इसका असर पड़ेगा आपकी यात्रा में.
क्या है नए नियम?
बीसीएएस और सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब यात्री केवल एक हैंड बैग ही अपने साथ लेकर जा सकेंगे. यह नियम सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगा. अगर आपके पास दो या दो से ज्यादा बैग होंगे तो आपको उन्हें चेक-इन कराना पड़ेगा.
क्या है नए नियम?
हैंड बैग का वजन 7 किलों से अधिक नहीं होना चाहिए.
बैग का आकार भी सीमित किया गया है:
ऊंचाई- 55 सेमी (21.6 इंच)
लंबाई- 20 सेमी (7.8 इंच)
चौड़ाई- 20 सेमी (7.8 इंच)
कुल माप 115 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए.
अगर आपका बैग इन सीमा से बड़ा या भारी होता गई तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पद सकता हैं.
छूट भी है, जानें क्या?
अगर आपने 2 मई, 2024 से पहले अपनी फ्लाइट बुक करवाई है तो आपको कुछ छूट मिलेगी.
इकॉनमी क्लास के यात्री 8 किलों तक एक बैग ले जा सकते हैं. प्रीमियम इकॉनमी के लिए 10 किलो और फर्स्ट/बिजनेस क्लास के लिए 12 किलो की छूट हैं.
इंडिगो का नया हैंड बैगेज नियम
एक केबिन बैग का आकार 115 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और उसका वजन 7 किलो तक हो सकता हैं. इसके अलावा एक पर्सनल बैग (जैसे कि छोटा लैपटॉप बैग या लेडीज पर्स) भी ले जा सकते है, जिसका वजन 3 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए यानी इंडिगो यात्रियों को दो बैग्स- एक केबिन बैग और एक पर्सनल बैग ले जाने की सुविधा मिलेगी.
बीसीएएस के नए हैंड बैगेज नियम हवाई यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लागू किये गए हैं. यह नियम यात्री अनुभव को बेहतर बनाने और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को तेज करने के लिए हैं.