न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस को देश की जनता का सेवक माना जाता है. पूरे देश में अगर किसी के साथ भी कुछ अनहोनी होती है या कुछ गलत होता है, तो हर व्यक्ति के के दिमाग में सबसे पहले मदद के लिए पुलिस का ही ख्याल आता है. लेकिन कई लोग पुलिस को देखने के बाद घबरा जाते है. क्योंकि उन्हें इनसे डर लगता है. इस डर को भी भागने के लिए पुलिस बहुत से मुहिम करती है. पुलिस अक्सर यह अभियान चलाती रही कि पुलिस जनता की दोस्त है उनसे डरने की कोई जरूरत नही है. लेकिन यह कुछ हद तक ही काम कर पाता है. लेकिन एक पुलिसकर्मी ने एक ऐसी शर्मसार हरकत की है, जिसे देखने के बाद आपको भी लगेगा कि अगर ऐसे पुलिस अफसर रहेंगे तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा. आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
कर्नाटक के तूमकुरु जिले के मधुगिरी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बी रामचंद्रप्पा को कर्नाटक सरकार ने निलंबित कर दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @NCMIndiaa नाम के अकाउंट से एक्स पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने ऑफिस के बाथरूम में एक महिला के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है. वह बाथरूम में महिला के सामने खड़े है और वह उस महिला के साथ गलत अश्लीक हरकतें कर रहे है. इस 35 सेकंड के वीडियो के वायरल होने पर, तूमकुरु SP अशोक केवी ने बताया कि वह DSP के इस मामले को वरिष्ट पोलिस अधिकारियों के सामने रखेंगे .
जांच में क्या आया सामने?
इस मामले के जांच के दौरान यह पता चला कि गुरुवार 02 जनवरी को यह महिला अन्य लोगों के साथ मधुगिरी पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने आई थी. महिला को छोड़कर बाकी लोग जांच अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान DSP रामचंद्रप्पा ने उस महीले के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार किया. इसके बाद वह महिला को अपने साथ लेकर चला गया. कुछ समय के बाद दोनों को लोगों ने पुलिस स्टेशन के एक कोने में जाते हुए देखा. वह असल में बाथरूम में गए थे. इसके बाद दोनों बाथरूम में अश्लील हरकत करने लगे. ऐसे में बाथरूम की खिड़की से किसी ने उनलोगों का वीडियो शूट कर लिया. तक़रीबन 35 सेकेंड के बाद उस महिला ने मोबाइल फ़ोन देख लिया, तब वह DSP रामचंद्रप्पा के पीछे छुप गई.