न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं, जिनमें इंटीमेट और किसिंग सीन दिखाए जाते हैं. आजकल फिल्मों और वेब सीरीज में इंटीमेट सीन बेहद ही आम बात हो गई है. हालांकि, लोगों को इस तरह के कंटेंट को स्वीकार करने में काफी लंबा वक्त लगा है. क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहली बार किसिंग सीन कब दिखाया गया था और लोगों की इसको लेकर क्या प्रतिक्रिया आई थी? बता दें कि पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में लिप-लॉक सीन दिखाया गया तो काफी बवाल मचा था.
91 साल पहले फिल्माया गया था पहला किसिंग सीन
हां, हम बात कर रहे हैं वर्ष 1933 की, जब करीब 91 साल पहले पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था. बड़े पर्दे पर दिखाए गए इस सीन को लेकर काफी बवाल मचा था. अभिनेत्री देविका रानी और ऐक्टर हिमांशु राय के बीच 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' में लंबा लिप-लॉक सीन फिल्माया गया था. असल ज़िंदगी में भी दोनों कपल थे और फिल्म के आने के कुछ दिनों पहले ही उनकी शादी हुई थी. 2020 में आई किश्वर देसाई की किताब 'द लॉन्गेस्ट किसः द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी' में इस बात का खूब जिक्र किया गया है.
फिल्म ने भारत के बाहर काफी सुर्खियां बटोरी थी
किताब के अनुसार, 1920-30 के दशक में ये आम बात नहीं थी. उस समय भारत में अंग्रेजों का राज था और ब्रिटिश फिल्मकार जेएल फ्रीर हंट ने फिल्म 'कर्मा' को निर्देशित किया था. ये एक 63 मिनट की लव ड्रामा फिल्म थी. इस मूवी में फिल्माए गए किससिंग सेन को लेकर तब काफी बवाल मचा था. यहां तक कि फिल्म को बैन तक कर दिया गया था. हालांकि, इस फिल्म ने भारत के बाहर काफी सुर्खियां बटोरी थी. यूरोप में इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी. फिल्म में किससिंग सीन 4 मिनट का था, पर कई लोगों की इसको लेकर अलग-अलग राय है. हालांकि, चर्चित होने के बावजूद ये फिल्म हिट नहीं हो पाई थी.