न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो एक मसाज पार्लर के नाम पर संचालित हो रहा था. पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से 5 लड़कियों समेत 4 युवकों को गिरफ्तार किया. यह रैकेट में शामिल आरोपी पिछले चार महीने से महिलाओं को दिल्ली से लेकर ग्वालियर के इस स्पा सेंटर में काम पर लगाते थे, जहां ग्राहकों से प्रति लड़की 1 हजार रुपये तक की वसूली की जाती थी.
स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट
मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चलाने वाले इस गिरोह ने दिल्ली, बंगाल, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की लड़कियों को यहां लाकर एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर रखा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राहकों को यह आश्वासन देते थे कि यह जगह पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन इसके पीछे का असली खेल कुछ और था. गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान, हिसाब-किताब की डायरी, मोबाइल और नगद राशि बरामद की हैं.
संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे और ब्लैकमेलिंग का डर
स्पा सेंटर में हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ग्राहकों के आपत्तिजनक वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल कर सकते थे. पुलिस का मानना है कि यह रैकेट काफी संगठित था और इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली हो रही थी.
पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें स्पा सेंटर का मैनेजर देवेंद्र शर्मा, मालिक प्रतेश चौरसिया और दो अन्य ग्राहक शामिल हैं. पुलिस ने क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन करते हुए यह छापेमारी की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.