न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओडिशा गांव में देर रात एक दर्दनाक विस्फोट ने एक परिवार को तबाह कर दिया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी मलबे में दब गई. इस विस्फोट में दो अन्य लोग भी घायल हो गए, जिनमें एक ही हालत गंभीर हैं. पुलिस और राहत कार्यकर्ताओं की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी हैं.
पुलिस के मुताबिक, विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसके बाद एक घर की छत और दीवारें ढह गई, जिससे राजेश दास और उसकी पत्नी रानी दास मलबे में दब गए. फिलहाल राजेश का शव बरामद कर लिया गया है जबकि उनकी पत्नी के मलबे के नीचे दबे रहने की आशंका है और उसे निकालने का प्रास किया जा रहा हैं. इसके अलावा राजेश के छोटे भाई परेश दास और उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रिया दास गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.