न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की पहली सुबह LPG ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर लेकर आई हैं. 1 जनवरी से 19 किलों वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14 रूपए 50 पैसे की गिरावट आई है, जो पूरे देश में लागू हुई हैं. हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.
कैसे बदली है सिलिंडर की कीमत
दिल्ली से पटना तक सभी प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ हैं. इसमें दिल्ली में अब Indane का 19 किलों वाला सिलिंडर 1804 रूपए का मिलेगा जबकि पिछले महीने यह 1818.50 रूपए का था. वहीं कोलकाता में भी कीमतों में कमी आई है, अब 1911 रूपए की जगह कोलकाता में 19 किलों वाला सिलिंडर 1911 रूपए में मिलेगा. मुंबई में 16 रूपए की गिरावट आई है, अब यह 1756 रूपए का मिलेगा. पटना में 15 रूपए की कमी ई है, जिससे अब 19 किलों का सिलिंडर 2057 रूपए में मिलेगा. यह बदलाव 19 किलों वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है, जो होटल, रेस्टोरेंट और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए उपयोगी होती हैं.
घरेलू एलपीजी सिलिंडर के रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव
हालांकि एलपीजी गैस सिलिंडर (14 किलों) के दाम में साल के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं आया हैं. दिल्ली में 803 रूपए, कोलकाता में 829 रूपए, मुंबई में 802.50 रूपए और चेन्नई में 818.50 रूपए में यह सिलिंडर मिल रहा हैं. पटना में भी घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 892.50 रूपए बनी हुई हैं.
नए साल में राहत की शुरुआत
एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में यह गिरावट व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए एक राहतभरी शुरुआत साबित हो रही हैं.
2024 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
1 जनवरी, 2024 से लेकर 1 दिसंबर, 2024 तक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कुछ इस प्रकार रही:
1 जनवरी: 1755.50 रूपए
1 फरवरी: 1769.50 रूपए
1 मार्च: 1795.00 रूपए
1 अप्रैल: 1764.50 रूपए
1 मई: 1745:50 रूपए
1 जून: 1676.00 रूपए
1 जुलाई: 1646.00 रूपए
1 अगस्त: 1652.50 रूपए
1 सितंबर: 1691.50 रूपए
1 अक्टूबर: 1740.00 रूपए
1 नवंबर: 1802.00 रूपए
1 दिसंबर: 1818.50 रूपए
नए साल की शुरुआत में सिलिंडर के दाम में राहत ने आम लोगों को संजीवनी दी हैं. अब देखने की बात यह होगी कि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कब बदलाव होता है और क्या आने वाले समय में गैस की कीमतों में और राहत मिलती हैं.