न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में बड़ा खेल सामने आया है. पलामू जिले में डीसी शशिरंजन के आदेश पर चल रही जांच में कई चौंकाने वाली बातें उजागर हुई हैं. इस दौरान चार प्रखंडों में 584 अयोग्य लाभुकों की पहचान हुई है, जिनके खातों में अवैध रूप से मंईयां सम्मान योजना की राशि पहुंची. प्रशासन ने इन लाभुकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी हैं.
मुर्दों के खाते में जा रहे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी, उनके खाते में भी मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई. खासतौर पर रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत में मृत महिला उर्मिला देवी के खाते में राशि भेजी गई जबकि उनकी मौत तीन महीने पहले हो चुकी थी. इसके अलावा एक अन्य महिला की भी मृत्यु के बाद उनके खाते में पैसे भेजे गए हैं.