न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वास्थ्य के मोर्चे पर महंगाई का असर अब साफ दिखने वाला हैं. सरकार कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं की कीमतों में इजाफा कर सकता हैं. जानकारी के मुताबिक, दवाओं की कीमत में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती हैं. यह बढ़ोतरी खासकर उन दवाओं पर असर डालेगी, जो पहले से सरकार के प्राइस कंट्रोल के तहत आती था.
क्यों बढ़ रही है दवा की कीमतें?
राजीव सिंघल, महासचिव, ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) ने बताया कि दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी से फार्मा इंडस्ट्री को राहत मिल सकती हैं. क्योंकि कच्चे माल और अन्य उत्पादन खर्चों में लगातार इजाफा हो रहा हैं. इन खर्चों की भरपाई के लिए कंपनियों को दवाओं की कीमतें बढानी पड़ा रही हैं.
इस दवाओं की कीमतों में इजाफे का असर बाजार में अगले दो से तीन महीने में दिख सकता है क्योंकि फार्मा कंपनियां पहले से 90 दिनों का स्टॉक अपने पास रखती हैं. इसका मतलब यह है कि दवाएं सस्ती होने का फायदा मरीजों को अब तक तो मिल सकता है लेकिन आने वाले महीनों में कीमतों में बढ़ोतरी से राहत में कमी आ सकती हैं.