क्राइमPosted at: सितम्बर 07, 2024 नशे के खिलाफ बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला एक नाबालिग व 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सुखदेव नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नशे का कारोबार करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में एक नाबालिक के साथ अन्य चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इलाके में बड़े पैमाने पर तस्करी होती थी. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार शैलेश कुमार उर्फ गांधी और हर्ष कुमार शर्मा 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आते ही तस्करी का खेल शुरू किया गया था. मामले में 4 गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा गया है. वहीं एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया.