Thursday, Nov 28 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
झारखंड


कल मोराबादी मैदान में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, इन ट्रैफिक रूट्स में किया गया बदलाव

कल मोराबादी मैदान में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, इन ट्रैफिक रूट्स में किया गया बदलाव

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर ब्रीफिंग की जा रही है. कार्यक्रम की विधि व्यवस्था में लगाए गए सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफ किया जा रहा है. इस दौरान रांची डीसी वरुण रंजन, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी, SDM, ADM सहित तमाम वरीय अधिकारी मौजूद हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर करीब 4 हजार जवान लगाए गए हैं. 
 
मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान, अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सहित इंडी गठबंधन के वरीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. 
 
वहीं, कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. शहर को जाम मुक्त करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. राज्य भर से बुलाए गए कई आईपीएस और डीएसपी भी सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. वीवीआईपी के लिए रूठ प्लान और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. 
 
28 नवंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित है. इस अवसर पर राँची शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो निम्नवत् होगी
 
1. निम्न वाहनों का शहर में प्रवेश एवं परिचालन पूर्ण रूप से वर्जित/बंद रहेगा
> बड़े वाहनों का नो-इंट्री पर समय प्रातः 8 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक रहेगा.
> दिनांक-28.11.2024 को समय 11:00 बजे पूर्वाहन से रात्रि 08अपराह्न तक शहर में छोटी मालवाहक/बढी मालवाहक वाहन का प्रवेश एवं परिचालन वर्णित रहेगा.
> दिनांक-28.11.2024 को पूर्वाहन 12:00 बजे से संख्या 08:00 बजे तक रॉची शहर में ई-रिक्शा का परिगालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
 
दिनांक-28.11.2024 को राँची शहर की ओर आने वाली सड़को से कार्यक्रम में भाग लेने वाली बड़ी वाहनों को छोड़कर शोष पड़े वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे-
1. कांके से चौधी भाया बोड़ेसा बोडेया.
2. चाईबासा-खुटी से रांची बिरसा चौक.
3. गुमला सिमडेगा से रांची कटहल मोड.
4. पलामू-लोहरदगा से रांची पंडरा तथा कटहल मोर्ड.
5. गुमला-सिमडेगा से रांची आई०टी०आई० बस पड़ाव.
6. जमशेदपुर से रात्री दुर्गा सोरेन चौक नामकुम.
7. जमशेदपुर से रांची डोरंडा कुराई/घाघरा.
8. कांके पतरातु से रांची कांके रिंग रोड़. बुटी मोड़ से राँची भाया बरियातु बुटी मोड.
 
वैसे मार्ग जहाँ पर ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन एवं प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा
> दिनांक-28.11.2024 को समय 11:00 बजे पूर्वाहन से रात्रि 08:00 बजे तक अरगोडा चौक, राहजानंद चौक, ग्यूमार्केट चौक, हॉटलिप्स चीक, राम मंदिर (कांके रोड), भोंदनी चौक (कांके) के बीच ऑटी/ई-रिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन बंद रहेगा.
दिनांक-28.11.2024 को पिक्का भोक चौक से न्यू मार्केट के बीच ऑटो ई-रिक्शा का प्रदेश एवं परिचालन बंद रहेगा.
> दिनांक-28.11.2026 को पूर्वोड्न 11:00 बजे से संगा 08:00 बजे तक पिस्का मोड से न्यू मार्केट के बीच ऑटो/रिस्का का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
> दिनांक-28.11.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे रात्रि ०.८० बजे तक एस०एस०पी० आवास से रेडियम बौक के बीच ऑटो ई-रिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन बर्जित रहेगा.
> दिनांक-28.11.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से रात्रि 08:00 मजे तक बुटीमोड़ चौक से रिम्ा मौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से ए०एस०पी० आवास चौक, एस०एस०पी० आवास चौक से रणधीरवर्मा चीक तथा जेल चौक से करमटोली चौक तक सभी प्रकार के बाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहन को छोड़कर).
> दिनांक-28.11.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक बिग बाजार चौक से
कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा. 
> दिनांक-28.11.2024 को पूर्वा‌ह्न 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे एक बोड़ेगा रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर वाहनों का प्रदेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
> दिनांक-28.11.2024 को पूर्वाद्दन 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक काके राम मंदिर चौक से सिद्ध-कान्हू मोड से ए०टी०आई तक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
> दिनांक-20.11.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बाते एक सिद्ध-कान्हू गोंदा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रात्री मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.
 
 
अधिक खबरें
Good News: 'मंईयां सम्मान योजना' को लेकर आया बड़ा अपडेट, दिसंबर से 'डबल धमाका'
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 7:40 PM

हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन को झारखंड में महिलाओं ने भारी जीत दिलाई है. 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' जिसमें महिलाओं को हर महीने पैसे मिलते हैं, ने विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पिछले 3 महीने से 1000 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, हेमंत सोरेन ने दिसम्बर से इस योजना की राशि 2500 करने का वादा किया है.

IPS एमएस भाटिया को DG रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 7:18 PM

झारखंड कैडर के 1993 बैच के IPS एमएस भाटिया को DG रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. एमएस भाटिया वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जानकारी के अनुसार, आईपीएस एमएस भाटिया अगले साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने झारखंड कैडर में लौटेंगे.

कल मोराबादी मैदान में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, इन ट्रैफिक रूट्स में किया गया बदलाव
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 2:44 AM

28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर ब्रीफिंग की जा रही है. कार्यक्रम की विधि व्यवस्था में लगाए गए सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफ किया जा रहा है. इस दौरान रांची डीसी वरुण रंजन, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी, SDM, ADM सहित तमाम वरीय अधिकारी मौजूद हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर करीब 4 हजार जवान लगाए गए हैं.

कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा से रिम्स में की मुलाकात, इलाज को लेकर दिए विशेष दिशा-निर्देश
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 6:22 PM

कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा से रिम्स में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंगल मुंडा के बेहतर इलाज के लिए भी विशेष दिशा निर्देश दिए है. वही रिम्स में जरूरत हो तो एयर एंबुलेंस से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने को भी कहा है. हालांकि अबतक मंगल मुंडा की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिस कारण उन्हें किसी और अस्पताल में रेफर नहीं किया जा सकता. मंगल मुंडा रिम्स के क्रिटिकल यूनिट में एडमिट है. उन्हें सिर में गंभीर चोट है.

एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी ASI दोषी करार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 5:35 PM

एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी लोहरदगा के कुंडू थाना के तत्कालीन एएसआई सेवेयान सुरीन को दोषी करार दिया गया है. एसीबी की विशेष कोर्ट ने सेवेयान सुरीन को दोषी ठहराया है. वहीं उनके सजा के बिंदु पर 28 नवंबर को सुनवाई होगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.